आज 2 जून 23 जेएमएस वर्ल्ड में 10 दिवसीय समर कैंप का दूसरा दिन रंग भरा नजर आया। उत्साह, जोश और खुशियों के रंग में रंगे बच्चे नई-नई क्रियात्मक गतिविधि सीखते नजर आए।
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक सभी विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उनका जोश बढ़ाती नजर आई । बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, योगा, कम्युनिकेशन व रोबोटिक में विशेष रुचि दिखाई।
विभिन्न जगह से आए सभी बच्चों ने अपने दिन की शुरुआत एरोबिक के साथ की। विद्यालय परिसर में आए सभी विद्यार्थियों को उचित गतिविधि चुनने में सहायता दी गई।