जेएमएस वर्ल्ड स्कूल को ‘एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड’ मिला है। यह अवार्ड स्कूल निदेशक डॉ आयुष सिंघल और सचिव डॉ रोहन सिंघल को अनुराग त्रिपाठी जी सीबीएसई सचिव द्वारा दिया गया।
उत्कृष्टता’ पुरस्कार समारोह में शुक्रवार (5/5/23) को शिक्षा के क्षेत्र में “समग्र योगदान” करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया, होटल रेडिसन ब्लू नोएडा में ‘शिक्षा में उत्कृष्टता’ पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया और एनसीआर के केवल 25 स्कूलों को सम्मानित किया गया।
2023 में विभिन्न श्रेणियों के तहत। सीबीएसई सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी और एनआईओएस की अध्यक्ष श्रीमती सरोज शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़े भागीदार होते हैं क्योंकि वे अपने काम से हजारों लोगों को प्रभावित करते हैं।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ निधि मालिक ने सभी अध्यापको व अभिभावको को बधाई व शुभकामनाएं दी।