हापुड़। जे एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हिंदी भाषा पखवाड़े के अंतर्गत शहीद भगत सिंह की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ अशोक मैत्रे जी ने की तथा अपने काव्य पाठ से सभी छात्रों को प्रेरित किया।
श्री अशोक मैत्रेय, श्री अनिल वाजपेई, श्री अवनीत सिंह समर्थ, श्री स्वदेश यादव, श्री मधुकर मोनू त्यागी तथा विकास विजय सिंह आदि कवियों ने अपनी कविताओं से कॉलेज के शिक्षकों, स्टाफ तथा छात्रों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पर न्यूमेक्स केमिकल के चेयरमैन श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता , बाल मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक त्यागी, डॉ अतर सिंह( प्रधानचार्य मिशन स्कूल) श्री राम किशोर त्यागी(चेयरमैन एम एस हेरिटेज ) श्री विकास तेओतिया( चेयरमैन विकास ग्लोबल ) श्री अश्वनी त्यागी (चेयरमैन सर्वोदय विद्यालय) श्री आर्यन त्यागी , तथा श्री निपेंद्र राणा (सनातन परमार्थ ट्रस्ट ) से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जे एम एस कॉलेज के चेयरमैन श्री राकेश सिंघल जी , सेक्रेटरी श्री हिमांशु सिंघल जी तथा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आयुष सिंघल जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, व पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया तथा संयुक्त रूप से छात्रों को इस प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा जोड़ने का भरोसा दिलाया। अंत में कॉलेज की प्रवक्ता श्रीमती शाहवार ने सभी अतिथियों तथा छात्रों का आभार व्यक्त किया।