जिले में हापुड़ पैरा ओलंपिक एसोशिएशन का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य पैरा एथलेटिक को बढ़ावा देना है।
एसोसिएशन को मान्यता यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री कविंदर् चौधरी तथा महा सचिव डॉ विपिन गुप्ता द्वारा प्रदान की गयी है। हापुड़ पैरा ओलंपिक एसोशिएशन के नव नियुक्त पदाधिकारीयो के नाम व पद इस प्रकार है-डॉ आयुष सिंघल को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
वहीं, श्री रोहन सिंघल (उपाध्यक्ष) श्री रविंद्र सिंह (उपाध्यक्ष) श्री कपिल त्यागी (सरक्षक) श्री अमित नागर (महा सचिव), आकाश दत्त शर्मा (उप सचिव), श्री देवेंद्र नाथ गौड़ (कोषाध्यक्ष) श्री नवीन सचदेवा (सदस्य) को नियुक्त किया गया है।