हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। अमरोहा से नोएडा के लिए रोडवेज बस से सवार होकर जा रहे यात्री का 10 लाख के आभूषण से भरा बैग रास्ते में चोरी हो गया। गढ़ पहुंचने पर पीड़ित को मामले की जानकारी हो सकी। जिससे देखकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
जनपद अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के गांव दोरारा निवासी शाहरुख खान ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल अमरोहा में है। वह नोएडा में नौकरी करता है। ससुराल में शादी होने के कारण वह पत्नी के साथ वहां गया था। शादी में शामिल होने के बाद रोडवेज बस से नोएडा लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि गढ़ पहुंचने पर उन्हें अपने बैग की चेन खुली होने का संदेह हुआ। जिसके बाद उन्होंने बैग चैक किया। पीड़ित ने बताया कि उसकी चेन खुली थी और कपड़ों के बीच में करीब 10 लाख रुपये कीमत के आभूषण और पांच हजार रुपये की नकदी से भरा छोटा बैग गायब था।
बैग में रखे 10 लाख के आभूषण न मिलने पर उसके होश उड़ गए। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना रास्ते में हुई है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।