पिलखुवा/गढ़मुक्तेश्वर। नशे में धुत एक जेसीबी चालक ने मंगलवार को पिलखुवा से गढ़ तक हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया। टोल मांगने पर छिजारसी टोल पर जेसीबी से बैरियर और बूथ तोड़ डाले। इसके बाद गढ़ पहुंचकर कार में टक्कर मार दी। पीछा करने पर दो बाइकों को रौंद दिया। पुलिस द्वारा पकड़ने पर शीशा तोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पिलखुवा और गढ़ कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हापुड़ जिले में नशे में धुत्त जेसीबी चालक का गुस्सा एक टोल प्लाजा पर फूटा। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक युवक हापुड़ की तरफ से जेसीबी लेकर छिजारसी टोल प्लाजा की लेन संख्या 15 पर पहुंचा था। बूथ पर तैनात टोल कर्मी द्वारा शुल्क मांगने पर जेसीबी चालक आपा खो बैठा और जेसीबी से बूथ संख्या 15 और 16 व बैरियर को तोड़ने के साथ हाईवे को खुर्दबुर्द करना शुरू कर दिया। जेसीबी चालक ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की। टोल कर्मियों ने घेरने का प्रयास किया तो आरोपी गाजियाबाद की ओर भाग निकला।
करीब डेढ़ घंटे टोल पर तोड़फोड़ करने के बाद आरोपी चालक जेसीबी लेकर करीब 9 बजे गाजियाबाद की ओर से टोल प्लाजा पर पहुंचा और प्लाजा की एक नंबर वीआईपी लाइन से हापुड़ की ओर भाग गया। मजे की बात यह है कि टोल कर्मी दोनों बार देखते रह गए, पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
लापरवाही इतनी रही कि सुबह से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस ने भी उसे पकड़ने के प्रयास नहीं किए और आरोपी पिलखुवा से ब्रजघाट तक पहुंच गया।