हापुड़ में हाईवे-9 से जरोठी-कन्हैया कल्याणपुर मार्ग तक की हालत सुधरने वाली है। 18.38 करोड़ रुपये से सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके निर्माण से हजारों लोगो को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया है। साढ़े पांच मीटर चौड़ी व 11.30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा।
लंबे समय से ग्रामीण इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। रास्ता संकरा और जर्जर होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे थे। ऐसे में ग्रामीण बहुत अधिक परेशान थे। लगातार मांग के बाद पिछले दिनों विधायक विजयपाल आढ़ती ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद लोक निर्माण विभाग ने सर्वे रिपोर्ट और प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। जिसके बाद अब निर्माण शुरू हो सकेगा। इससे क्षेत्र के 12 गांवों के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही करीब 11.30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। सड़क के निर्माण को लेकर पहले ही सर्वे रिपोर्ट भेज दी गई थी।