हापुड़। रेलवे द्वारा हापुड़-गजरौला व गजरौला-बिजनौर रेलखंड में फुटओवर ब्रिज पर नए गार्डर लगाने के कारण 28 व 29 अगस्त को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक रहेगा। जिस कारण कोटद्वार से दिल्ली के बीच संचलित होने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन देरी से किया जाएगा। जिससे यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ेगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रात्रि 8.28 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है और दो मिनट ठहराव के बाद गाजियाबाद की तरफ रवाना हो जाती है। 28 अगस्त को यह ट्रेन आधा घंटे देरी से चलेगी।
वहीं, दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 8.32 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है और दो मिनट ठहराव के बाद 8.34 बजे गजरौला की तरफ रवाना हो जाती है। 29 अगस्त को जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली रेलवे स्टेशन से पांच घंटे विलंब से चलेगी और हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.32 बजे पहुंचेगी। जिससे यात्रियों को परेशानी होगी।