शहर की जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। आए दिन शहर में जाम लगता ही रहता है। लेकिन सोमवार को सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। जिसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। शहर में दिनभर जाम की यही स्थिति रही। सैकड़ों वाहन इस जाम में फंसे रहे।
सोमवार को सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ा, जिसके कारण तहसील चौराहे पर लंबा जाम लग गया। दिन निकलते ही लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। दिनभर लोग जाम की समस्या से परेशान रहे। दोपहर को तो गढ़-दिल्ली रोड पर भयंकर जाम रहा। दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान तक और गढ़ की तरफ अतरपुरा चौपला पर वाहनों की लाइन लग गईं। मेरठ तिराहा, तहसील चौपला और बुलंदशहर रोड पर भी वाहनों की लंबी कतार थी।