जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव हशुपुर में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा देने के मकसद से जल निगम टंकी का निर्माण करा तो रहा है, लेकिन तोड़ी जा रही सड़कों की मरम्मत कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं।
इसके विरोध में ग्रामीणों ने जल निगम से टूटी लाखों की सड़कों के लिए प्रदर्शन कर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ सरकारी विभाग सड़कों की मरम्मत करा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पानी की टंकी और लाइन बिछाने के लिए जल निगम के ठेकेदार और लापरवाह अधिकारी सड़कों को तोड़ने में लगे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि कड़ी मशक्कत करने के बाद गांव में सड़कों का निर्माण हो पाता है, वहीं शुद्ध पेयजल की सुविधा देने के मकसद से जल निगम टंकी का निर्माण करा तो रहा है, लेकिन पानी की लाइन बिछाने के लिए तोड़ी जा रही सड़कों की मरम्मत कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि टूटी सड़कों की वजह से गांव वालों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल निगम के ठेकेदार टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं कराते हैं, तो कार्य बंद कराया जाएगा। तब तक कार्य चालू नहीं होगा जब तक तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जाएगी।
इस मौके पर फुरकान, सोमवीर, वसीम, सोमवीर, पुष्पेंद्र, सलीम, सुनील, बब्बू आदि मौजूद रहे। जल निगम एक्सईएन विनय रावत ने बताया कि गांव हशपुर में कार्य प्रगति पर है, टेस्टिंगल के कारण सड़क को बनाया नहीं गया है, उसके बावजूद भी टीम को भेजकर जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।