23 जनवरी को सुभाष जयंती के अवसर पर निकाली जाएगी जय हिंद तिरंगा यात्रा
जनपद हापुड़ में राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के तत्वावधान में जिला कार्यालय श्रीराम वाटिका में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक संपन्न हुई।
इसमें जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि 23 जनवरी को सुभाष जयंती के अवसर पर जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि सुबह 9:30 से श्रीराम वाटिका से आरम्भ होकर शहीद मेजर आशाराम त्यागी (पक्का बाग चौराहा ) अतरपुरा चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए फ्रीगंज रोड होते हुए नगर पालिका परिषद स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर जय हिंद तिरंगा यात्रा का समापन किया जाएगा।
इसमें एनसीसी कैडेट्स, स्काउस गाइड, किसान संगठनों के नेता आदि शामिल होंगे। बैठक में वरिष्ठ जिला संयोजक हरिराज सिंह, जिला सचिव मुकेश प्रजापति, जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा, युवा कमांड के जिला अध्यक्ष तरुण ध्यानी, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव आदि मौजूद रहे।