हापुड़ में शुक्रवार की सुबह से मौसम साफ था। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन दोपहर से बादलों की आवाजाही जारी रही। शाम को अचानक आसमान में काले बादल छा गए और कुछ देर झमाझम बारिश हुई। इससे कुछ ही देर को राहत मिली और फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हापुड़ का शुक्रवार को अधिकम तापमान 32 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
हापुड़ में दो दिन पहले करीब दो घंटे जमकर बदरा बरसे। सड़क पानी से लबालब हो गई। उम्मीद थी कि उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन बारिश के बाद फिर धूप खिल गई और उमस भरी गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ा। ऐसे कांवड़ियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को मौसम विभाग ने तेज बारिश का अनुमान जताया था। लेकिन सुबह से मौसम साफ था और तेज धूप निकल रही थी।
लेकिन दोपहर में आसमान में बादल छा गए। लेकिन कुछ देर बार फिर धूप खिल गई। ऐसे में गर्मी बरकरार रही। लेकिन शाम के समय आसमान को काले बादलों ने ढक लिया। उम्मीद थी कि काले बादल झमाझम बरसेगे। लेकिन कुछ देर बारिश होने के बाद थम गई। लेकिन कुछ देर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पडा।