जनपद हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित 33केवीए की लाइन में बुधवार की दोपहर अचानक फाल्ट हो गया। फाल्ट की वजह से दिल्ली रोड स्थित बिजली घर से जुड़े करीब 15 हजार उपभोक्ताओं की बिजली 06 घंटे के लिए बाधित हो गई।
बुधवार की दोपहर शहर का मौसम अचानक बदल गया। दोपहर को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे दिल्ली रोड स्थित 33 केवीए की लाइन में फाल्ट हो गया।
फाल्ट से दिल्ली रोड बिजली घर से जुड़े तगासराय, कोठी गेट, आवास विकास, मोती कालोनी, फुलगढ़ी, फ्री गंज रोड, कोटला, ब्रह्मनान, खारी कुआ समेत अन्य मोहल्ली की बिजली दोपहर 01 बजे बाधित हो गई। घंटों बिजली नहीं आने पर उपभोक्ताओं ने निगम के फोन घनघनाने शुरू किए।
इसके बाद निगम के कर्मियों ने लाइन को तेजी से दुरूस्त करना शुरू किया। लेकिन लाइन दुरूस्त होने में 06 घंटे लग गए। शाम करीब 07 बजे सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि 33केवीए की लाइन में फाल्ट हो गया था। जिस कारण सप्लाई बाधित हुई, लाइन को दुरूस्त कर आपूर्ति को बहाल कर दिया गया।