हापुड़ में मौसम ने करवट बदली तो बुधवार रात रुक-रुकर बारिश होती रही। इससे मौसम ठंडा हो गया और ठिठुरन बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूट गई। बृहस्पतिवार दिन में भी आकाश में बादल छाए रहे और हल्की धूप खिली, लेकिन सर्दी के सितम के सामने धूप बेदम साबित हुई। बारिश के बाद जिले के प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिला और एक्यूआई 210 दर्ज किया गया।
मौसम में रोजाना ही उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी बारिश तो कभी चटक धूप खिल रही है। इन दिनों लोग कड़ाके की ठंड से कांप रहा है, लोगों पर ठंड की दोहरी मार पड़ी है। बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और दिन में धुंध रही। रात के समय मौसम बदला तो बारिश शुरू हो गई। रातभर रुक रुक कर बारिश होती रही जो बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रही। जिससे सर्दी में इजाफा हुआ है। बारिश ने सर्दी में तड़का लगा दिया है। बारिश ने लोगो को सर्दी का डबल अहसास करा दिया।
बारिश के कारण जगह जगह जलभराव और कीचड़ से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई है। सर्दी के बढ़ते सितम को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया। इससे बच्चे घर में ही दुबके रहे। बृहस्पतिवार दोपहर तक सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो सके। दोपहर बाद हल्की धूप खिली, लेकिन सर्दी के सामने बेअसर साबित हुई।
हालांकि धूप खिलने के बाद पार्कों और घरों की छतों पर धूप सेंकने के लिए लोग दिखाई दिए। शाम ढलते ही फिर से गलन ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिला और बृहस्पतिवार को एक्यूआई 210 दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि बारिश के बाद तापमान में तो ज्यादा बदलाव नहीं दिखा, लेकिन प्रदूषण स्तर कम हुआ है। शनिवार को फिर से मौसम में बदलाव का अनुमान है और आकाश में बादल छाए रहने के कारण धूप के दर्शन भी दुर्लभ हो सकते हैं।