हापुड़ में रविवार को भी झमाझम बारिश जारी रही। दिनभर रुक-रुककर बारिश होने से मौसम सुहाना रहा। पिछले दो दिन से हो रही बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली।
पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस से लोग बेहाल थे। मौसम में अचानक बदलाव आया। जिससे आसमान में काले बादल छा गए। इसी के साथ पिछले दो दिन से झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे मौसम में ठंडक बन गई और लोगों क भीषण गर्मी से राहत मिली।
रविवार को सुबह से ही रुक रुककर बूंदाबांदी हो रही थी। इससे मौसम खुशगवार हाे गया है। बूंदाबांदी होने से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है।
दिनभर रुक रुककर बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया।