जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सामाजिक संगठन समर्थ शिक्षा सेवा समिति के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और ब्यूटीशियन कोर्स के प्रशिक्षण का शिविर आयोजित किया गया है।जिसमें भाग लेने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण शिविर पूरा होने पर प्रमाण पत्र वितरित करते हुए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अनुराधा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने प्रतिभागी महिला एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से प्रतिभा निखरने के साथ ही आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने में बड़े स्तर पर मदद मिलती है।
संस्था के सचिव उमेश लोधी ने बताया कि संस्था महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत गांव गांव जाकर महिलाओं को तकनीकी शिक्षा का प्रतिक्षण प्रदान करते हुए आत्मनिर्भर बनाकर स्वरोजगार से जोडऩे का सराहनीय कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने बिना महिला सशक्तीकरण का सपना पूरा होना संभव नहीं है। इस दौरान प्रीति, आरती, अंजलि, कलश, पूनम, दिव्या, दीपशिखा, मेहर, गुलशन, पायल, गुलिस्ता, वर्षा, मानसी, खुशी, ईशा, श्वेता, हनी समेत दर्जनों महिला और छात्रा मौजूद रहीं।