जनपद हापुड़ में दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा। इसके लिए अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर अपडेट कराना होगा। डीएम ने अधिकारियों को विशेष आधार कैंप अभियान चलाने के निर्देश दिए।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से पाने के लिए दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अब अपडेट कराना अनिवार्य हो गया है। जिले में आधार अपडेट कराने के लिए विशेष आधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए नजदीकी आधार केंद्र पर 50 रुपया शुल्क देकर अपना आधार अपडेट कराया जा सकता है। इसमें आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। 14 जून 2023 तक निशुल्क आधार अपडेट कर सकते हैं, इसके बाद 25 रुपये शुल्क देना होगा।
हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा ने बृहस्पतिवार को बैठक कर अधिकारियों को विशेष आधार कैंप अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिससे जनता को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।