हापुड़ में चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सप्ताह में दो दिन उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव होता है, लेकिन नवरात्रों के दिन इस ट्रेन में सीटें फुल चल रही हैं। ऐसे में माता के दरबार जाना आसान नहीं होगा।
काफी संख्या में भक्त नवरात्र में वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते हैं। लेकिन ट्रेनों में श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी जाने के लिए सीट नहीं मिल रही है। ऐसे में ट्रेन से मां के धाम तक पहुंचना भक्तों के लिए आसान नहीं हैं।
सूबेदारगंज से प्रत्येक मंगल और शनिवार को 22431 उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है। यह ट्रेन कानपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर के रास्ते होते हुए रात्रि में 11:53 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है और पांच मिनट ठहराव के बाद मेरठ के लिए रवाना हो जाती है। वापसी में 22432 उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार और बुधवार को जम्मूतवी रेलवे स्टेशन से सूबेदारगंज के लिए रवाना होती है और अगले दिन सुबह 4:02 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचती हैं।
वहीं, पांच मिनट ठहराव के बाद बुलंदशहर के लिए रवाना हो जाती है। नवरात्र के दिनों में सीट न मिलने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी होगी।