हापुड़ में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए लोगों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है। सुबह से ही बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर के बाहर टोकन के लिए लोगों की कतार लगनी शुरु हो जाती है। इसके बाद भी एक माह बाद का स्लॉट मिल रहा है, जिस कारण संशोधन और नया आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
जिले में नया आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने वालों की संख्या बढ़ गई है। डाकघरों व बैंक में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबी कतार में लोगों को घंटों जूझना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने की प्रक्रिया लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।
स्कूलों में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, जिस कारण आधार कार्ड अपडेट कराने वाले अभिभावकों की भी भीड़ जुट रही है। राशन कार्डों की ईकेवाईसी के लिए भी आधार की आवश्यकता पड़ रही है। वही अन्य कार्यों में भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इन दिनों बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर के आधार कार्ड काउंटर पर अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं।
आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए लोगों को पहले टोकन लेना पड़ रहा है। टोकन लेने के लिए सुबह आठ बजे से ही प्रधान डाकघर के बाहर भीड़ लग जाती है। डाकघर में एक ही आधार काउंटर होने के कारण एक दिन में 50 से 60 आधार कार्ड ही बन पा रहे हैं। कई बार सर्वर फेल होने के कारण काम बाधित हो जाता है।
टोकन मिलने के बाद भी लोगों को आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए एक माह का इंतजार करना पड़ रहा है। प्रधान डाकघर के साथ ही शहर के विभिन्न बैंक शाखाओं में भी आधार कार्ड बनाने और संशोधन का कार्य किया जाता है। डाकघर में भीड़ अधिक होने के कारण स्वर्ग आश्रम रोड, रेलवे रोड स्थित बैंक शाखाओं के बाहर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
पोस्टमास्टर श्रवण कुमार का कहना है कि आधार कार्ड के लिए डाकघर में एक ही काउंटर है, जिसके कारण अधिक भीड़ रहती है। एक दिन में 60 आधार कार्ड ही बन पा रहे हैं। प्रधान डाकघर के साथ ही उप डाकघरों में भी आधार कार्ड बनाने और संशोधन का कार्य किया जा रहा है।