हापुड़ में कांवड़ यात्रा व मोहर्रम की तैयारियों में पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है। कांवड़ यात्रा व मोहर्रम को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट में डीएम व एसपी ने संबंधित अधिकारियों व धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर चर्चा की। इसमें कई जरूरी दिशा- निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही कांवड़ सेवा शिविर लगाने के लिए अनुमति लेना जरूरी है।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि कांवड़ मार्गों को गड्ढामुक्त कराया जाए। इन मार्गों पर चलने वाले कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो। बिजली की कोई कटौती नहीं होनी चाहिए। जर्जर बिजली के तारों व खंभों को बदल दें। सड़क के आसपास सभी बिजली के खंभों को कवर किया जाए, जिससे कि इनमें करंट न उतर सके।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। बिना अनुमति के शिविर नहीं लगाया जाएगा। कांवड़ सेवा शिविर लगाने वाले लोग 24 जुलाई से पहले अनुमति प्राप्त कर लें। इसके लिए संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी ले लें। उन्होंने कहा कि वापस लौटने वाले मार्गों की तरफ ही सेवा शिविर लगाए जाएं। जाने वाले मार्गों पर सेवा शिविर न लगाएं। उन्होंने कहा कि ताजिये की लंबाई ज्यादा न हो। जिन रास्तों से ताजिये निकलते हैं, उन रास्तों पर विद्युत तारों को ऊंचा किया जाए।
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि कांवड़ यात्रा, मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। रूट डायवर्जन के लिए पूरा प्लान तैयार कर लें। बैठक में एडीएम संदीप कुमार, सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी आदि मौजूद रहे।