हापुड़ / गढ़मुक्तेश्वर।आप भी राशन कार्ड धारक है तो जल्द से जल्द राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवा ले। सभी राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि ई-केवाईसी नहीं कराई, तो राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा। साथ ही, राशन भी नहीं मिलेगा। आपूर्ति विभाग और खाद्य व रसद विभाग ने एक बार फिर से निर्देश जारी किए हैं। राशन कार्ड में परिवार के जितने सदस्यों के नाम है उन सभी को ई- केवाईसी करवाना अनिवार्य है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इसकी प्रक्रिया शुरू कराई गई है। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी काडर्डों में दर्ज मृतकों और बाहर रहने वालों के नाम हटाने और अपात्र कार्डधारकों की छंटनी करने के लिए ई-केवाइसी शुरू की गई थी, लेकिन किसी कारण से कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई। लेकिन अब फिर से यह प्रक्रिया चालू कर दी गई है। पूर्ति विभाग सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड के मुखिया एवं सदस्यों का आधार सीडिंग करके केवाईसी करेगा। इससे मृत सदस्यों का नाम आसानी से हट जाएगा। साथ ही कोटेदार द्वारा यूनिट काटने की शिकायत भी दूर हो जाएगी।
राशन की दुकान पर जाकर डीलर के माध्यम से आसानी से ई-केवाईसी कराई जा सकती है। राशन कार्ड में जितने भी सदस्य होंगे, सभी की ई-केवाईसी होगी। जो की ई- केवाईसी करवाना अनिवार्य है।