हापुड़ में आधा आधार कार्ड अपडेट कराने में लोगों का पसीना छूट रहा है। सुबह से ही बैंकों और डाकघर में भीड़ लग रही है। केंद्र संचालक कई प्रकार के दस्तावेज मांग रहे, जहां दस्तावेज की कमी और अंगूठे का निशान स्कैन न होना परेशानी का कारण बन गया है। बार-बार आवेदन भी निरस्त हो रहा है।
आधा आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए बृहस्पतिवार को बैंक और डाकखाने के बाहर बहुत अधिक भीड़ उमड़ पड़ी। इस कारण बैंक के सुरक्षा गाडों ने ग्राहकों से अलग-अलग सिर्फ दो- दो व्यक्तियों को ही जाने दिया। इस कारण घंटों तक भी लोगों का नंबर नहीं आ पा रहा है।
आधार कार्ड को अपडेट कराने में बुजुर्गों के बाद सबसे अधिक समस्या छोटे बच्चों के साथ आ रही है। जन्म प्रमाण-पत्र में कमी, समय से जन्म प्रमाण-पत्र का न बनना, माता-पिता के नाम के अक्षरों में बदलाव और पता अलग-अलग होना यह समस्या आ रही है। इसलिए पहले माता पिता को ही आधार कार्ड अपडेट कराना पड़ रहा है, इस कारण बच्चों के आधार कार्ड में अपडेट में अधिक समय लग रहा है। वहीं, स्कूल संचालक लगातार आधार कार्ड की मांग कर रहे हैं। आधार कार्ड में अपडेट के लिए बच्चों को भी साथ लेकर जाना पड़ रहा है।
वहीं, बुजुर्गों के आधार कार्ड को अपडेट कराने में भी समस्या है। बुजुर्गों के पास जन्म प्रमाण-पत्र नहीं है। यहां तक कि पता आदि और मतदाता पहचान-पत्र में भी कई कमियां हैं। इसके अलावा अंगूठे के निशान नहीं लग पा रहे हैं। जिस कारण बुजुर्गों का आधार अपडेट नहीं हो रहा है।
एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि संबंधित दस्तावेज लोगों को देने होंगे। यह अपडेट की एक पूरी प्रक्रिया है। बिना दस्तावेज के ऑनलाइन अपडेट नहीं हो सकता है। भीड़ को कम करने के लिए सीएससी केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अधिक से अधिक संख्या में केंद्र को खोलें।