हापुड़ में बूंदाबांदी से रविवार को मौसम एक बार फिर से बदल गया। दिन में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही और दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे कारण धूप नहीं निकली। बूंदाबांदी के बाद अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह से लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है।
पिछले एक सप्ताह से मौसम रोजाना बदल रहा है। आसपास के क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। कई दिन से लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश से मौसम में ठंडक बन रही है। कभी चेज धूप खिलती है तो कभी बूंदाबांदी शुरू हो जाती है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण शहर में भी सर्द हवाओं का असर दिख रहा है। शनिवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली रही लेकिन, शनिवार रात में मौसम बदला और बूंदाबांदी शुरू हो गई।
रविवार सुबह की शुरुआत भी बूंदाबांदी से हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया। मौसम का मिजाज देखते हुए रविवार को अवकाश के चलते भी लोगों ने खुद को घरों में ही महफूज समझा, जिससे पार्को, सड़कों और बाजारों में चहल-पहल कम दिखी। पूरे दिन धूप नहीं निकली। शनिवार की तुलना में रविवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ.अशोक कुमार ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है। जिसके चलते लोगों को सर्दी झेलनी पड़ रही है। आने वाले सप्ताह से मौसम में सुधार होने उम्मीद है।