हापुड़ में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को विकास भवन के सभागार में हुई, इसमें कई स्थानीय समस्याएं जनप्रतिनिधियों ने उठाईं। ब्रजघाट में मुख्यमंत्री के निर्देश पर बने लाइट एंड साउंड शो के बंद पड़े होने का मुद्दा उठा। साथ ही 30 से अधिक गांवों के लिए गांव भटैल-अयादनगर के लिए हाईवे पर कट बनाने का मुद्दा उठा। डीएम व मुरादाबाद एनएचएआई के पीडी मिलकर स्थलीय निरीक्षण करके समाधान करेंगे।
अमरोहा-गढ़ सांसद कंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने जिला अस्पताल में मरीज भर्ती न कर मेरठ रेफर करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में ही मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार कराया जाए। इस दौरान स्थानीय लोगों से टोलों पर हो रही वसूली पर नाराजगी जताई गई।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि लोकल के लोगों के लिए निशुल्क पास बनने चाहिए। गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा पर नगर वासियों से भी टोल वसूला जा रहा है, जो नियमानुसार पूरी तरह से गलत है।
सांसद अरुण गोविल के प्रतिनिधि विनोद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ब्रजघाट में बना लाइट एंड साउंड शो भी बंद पड़ा हुआ है। इस कारण ब्रजघाट का विकास पिछड़ रहा है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोठी गेट पर नगर पालिका द्वारा बनाए गए शौचालय पर उन्होंने कहा कि कोठी गेट पर कोई शौचालय नहीं बना है। केवल फाइलों में ही शौचालय बनने का कार्य दबकर रह गया है। इस पर जांच के आदेश दिए गए।
बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा, विधायक धर्मेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, सीडीओ हिमांशु गौतम, धौलाना ब्लॉक अध्यक्ष निशांत सिसोदिया, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता व अशोक बबली आदि मौजूद रहे।