आज आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा जनपद हापुड़ के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवनए समस्त विकास खण्ड व 08 ग्राम पंचायत सचिवालय का आई0 एस0 ओ0 प्रमाणिकरण वं विकास भवन के नये गेट एवं ग्रीन वेल्ट का फीता काटकर किया गया अनावरण किया गया।
विकास भवन के आई0एस0ओ0 प्रमाणीकरण होने से विकास भवन में आने वाले लोगो को गेट पर बने रिस्पेशनध्हेल्पडेस्क्ए के माध्यम से कार्यालयों की जानकारी प्राप्त होगी लोगो को इधर उधर नहीं भटकना होगा अब आसानी से अधिकारियों से होगी मुलाकात और समस्या का समाधान होगा।
लोगो को शुद्व पानी पीने हेतु वाटर कूलरए आगन्तुकों को बैठने हेतु वेडिंग रूमए पार्किगए सी0सी0टी0वी0 कैमरेए इन्टरकाॅम महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक.पृथक शौचालयए बनाये गये।
लोगो को प्रेरित करते के लिए विकास भवन के बाहरी दीवारो पर स्लोगन एवं पेन्टिग करायी गयी। कार्यालय कर्मचारियों को पत्रावलियां के रख.रखाव की उचित व्यवस्था साफ.सफाई के दृष्टिगत जगह.जगह डस्टबिन स्थापित कराये गये।
लोगो को विभिन्न जानकारियों के लिए प्रत्येक तल पर नोटिस बोर्ड लगाये गये। सुझाव के लिए सुझाव पेटिका लगायी गयी। लोगो का जरूरत पडने पर प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सा के बाॅक्स लगाये गये, इसी प्रकार समस्त विकास खंडो पार्किगए सी0सी0टी0वी0 लगाये गये।
विकास भवनए समस्त विकास खण्ड एवं 08 ग्राम पंचायतों सचिवालय का आई0 एस0 ओ0 9001.2015 का प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मेधा रूपमए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह उपस्थित रहें।
आई0एस0ओ0 विकास भवन प्रमाणिकरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह विकास, खंड कार्यालय हापुड़ के खंड विकास अधिकारी सत्येंद्र सिंह, धौलाना विकास खंड कार्यालय के खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेट, विकास खंड कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर के खंड विकास अधिकारी विकास कुमार तथा विकासखंड सिंभावली कार्यालय के खंड विकास अधिकारी डॉक्टर हरित कुमार को आई0 एस0 ओ0 प्रमाण पत्र दिए गए।
विकास खंड हापुड़ की ग्राम पंचायत सचिवालय महमदपुरए पीरनगर सूदना के ग्राम प्रधान सर्लेश तेवतिया व रघुवंश पालए को आई0 एस0 ओ0 प्रमाण पत्र दिए गए, विकासखंड धौलाना के ग्राम पंचायत धौलाना व छिजारसी के ग्राम प्रधान अतीक अहमदए मुनेंद्र राठी को आई0 एस0 ओ0 प्रमाण पत्र दिए गए।
विकासखंड सिंभावली के ग्राम पंचायत सचिवालय आरिफपुर मढैया व खेड़ा मुरादाबाद के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार व श्रीमती भूरी को आई0 एस0 ओ0 प्रमाण पत्र दिए गए, विकास खण्ड गढमुकतेश्वर के ग्राम पंचायत सचिवालय बहादुरगढ व अठसैनी के ग्राम प्रधान को आई0 एस0 ओ0 प्रमाण पत्र दिए गए।
आई0एस0ओ0 प्रमाणिकरण में विकास भवन के उत्कृष्ट कार्यालयों हेतु जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोजए जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमारए जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमारए पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रमोद कुमार तथा सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के आशीष स्योरान को भी प्रमाण पत्र दिए गए।
आई0एस0ओ0 प्रमाणिकरण विकास भवन में दानदाताओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया जिसके लिए श्री बी सिंह प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक हिंडालपुर निदेशक डीआर कॉलेज ऑफ फार्मेसी निदेशक एक्सपोर्ट कॉलेज ऑफ फार्मेसी निदेशक विमला देवी कॉलेज ऑफ फार्मेसी तथा निदेशक सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी पिलखुवा हापुड़ श्रीमती अर्चना गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉक्टर सुनील त्यागी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शैलेंद्र कुमार सिंह उपायुक्त उद्योग, लार्ड महावीर एजुकेषन एण्ड सोषल वेल्फेयर ट्रेट, जे0पी0पब्लिक स्कूल हापुड़, दिल्ली पब्लिक स्कूल हापुड, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल हापुड, रामा मेडिकल काॅलेज, सरस्वती मेडिकल कालेज एवं जी0एस0 मेडिकल कालेज के साथ साथ मेरिनो इंडस्ट्रीज तथा सुमित वुड क्राफ्ट ललित अग्रवाल व मनीश गर्ग तथा अजय कुमार पांडे सहायक आयुक्त जीएसटी प्रशासन को प्रषस्ति पत्र दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विकास भवन को आई0 एस0 ओ0 9001.2015 सहयोग करने वाले विभागीय अधिकारियों तथा व्यापारियों स्कूल कॉलेज के प्रतिनिधियों और उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।