हापुड़ में भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) जिले की हर ग्राम पंचायत को इंटरनेट सेवा देगा। इसके लिए गांवों तक फाइबर की लाइन पहुंचा दी गई हैं। ओएलटी लगाने का कार्य शुरू हो गया है। विभिन्न प्लान में 60 एमबीपीएस से अधिक स्पीड के साथ ओटीटी की सुविधा मिलेगी। लैंडलाइन फोन का चलन फिर से बढ़ेगा, फिर से लैंड लाइन फोन की घंटी घनघनाएंगी, फाइबर कनेक्शन से फ्री कॉल की सुविधा मिल सकेगी।
एक समय था जब बीएसएनएल हर व्यक्ति की जरूरत हुआ करता था लेकिन समय के साथ संसाधन अपग्रेड नहीं हुए, जिस कारण निगम अपनी पहचान खोता गया। अब नेटवर्किंग कंपनी 5 जी की सुविधा दे रही हैं, इसी होड़ में बीएसएनएल फिर से लोगों में विश्वास जगाने की दौड़ में आगे बढ़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) इंटरनेट सेवा को बेहतर करेगा। गांव के हर व्यक्ति तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए बीएसएनएल ने सभी 273 ग्राम पंचायतों तक फाइबर लाइन डाल दी है। 20 से अधिक गांवों में कनेक्शन भी शुरू हो गए हैं। एलईडी समेत मोबाइल फोन और लैपटॉप इससे जोड़े जा सकेंगे।
फाइबर कनेक्शन पर उपभोक्ता के घर ब्रॉडबैंड (ओएनटी) लगाया जाता है। जिसका चार्ज करीब दो हजार रुपये है, लेकिन भारत सरकार ने बीएसएनएल के कनेक्शन पर निशुल्क ओएनटी लगाने के आदेश दिए हैं। ग्राम पंचायतों में फाइबर केबिल डालने का कार्य बीबीएनएल (भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड) को दिया गया है। इसके साथ ही चैनल पार्टनर भी बनाए गए हैं, जो लोगों के आवेदन पर कनेक्शन कर देते हैं।
बीएसएनएल सतपाल सिंह- का कहना है की बीएसएनएल का फाइबर कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों को कागज की मूल कॉपी या कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन आवेदन पर चैनल पार्टनर ग्राहक के घर पहुंचेगा और वहीं से कनेक्शन चालू कराएगा। बिल आने पर ही भुगतान करना होगा।