जनपद हापुड़ में भाईदूज के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिसके कारण शहर में रूक-रूककर जाम लगता रहा। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगने से यात्रियों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। दावों के बावजूद पुलिस बहनों को परेशानियों से छुटकारा नहीं दिला सकी।
शहर की प्रमुख सड़कों पर बुधवार को जाम की समस्या बनी रही। सुबह करीब 10 बजे से शहर में जाम लग गया। शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रखी गई, फिर भी जाम से हालत बदतर हो गई। ई-रिक्शा और ऑटों ने हालात और बिगाड़ दिए। चौराहा पर ही अवैध स्टैंड बनाकर ऑटो चालक व ई रिक्शा चालक सवारियां बैठाते रहे। जिससे तहसील चौपला, मेरठ तिराहा, दिल्ली रोड, गढ़ रोड सहित सभी सड़कों पर जाम की स्थिति रही।
वाहनों का बढ़ा दबाव जगह जगह रुक-रुककर जाम लगता रहा। बहनों को जाम से निजात के लिए पुलिस ने कड़े प्रबंध किए थे। लेकिन वाहनों का दबाव ऐसा बढ़ा कि पुलिस द्वारा किए गए सारे प्रबंध ध्वस्त हो गए। दोपहर बाद करीब तीन बजे लोगों को जाम से राहत मिली। लेकिन शाम को एक बार फिर जाम लग गया। वाहन चलकों के साथ ही पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को भी आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान पूरे दिन सड़कों पर मशक्कत करते नजर आए।
यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि त्योहारों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से अक्सर जाम लग जाता है। जाम से राहत मिले, इसके लिए काफी प्रयास किए गए।