जनपद हापुड़ में जी-20 शिखर सम्मेलन और रेलवे लाइनों पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन यात्रियों को रुला रहा है। शनिवार को बरेली इंटरसिटी, सत्याग्रह और शटल एक्सप्रेस निरस्त रही और आला हजरत एक्सप्रेस 24 घंटे की देरी से पहुंची।
दिल्ली में चल रहे जी-20 सम्मेलन के चलते रेलवे ने पिछले तीन दिनों से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। नई दिल्ली से बरेली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, आनंद विहार से रक्सौल जाने के वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस व तिलक ब्रिज से बुलंदशहर को जाने वाली शटल ट्रेन रविवार को निरस्त रही। तीनों ट्रेनों का संचालन सोमवार से बहाल हो जाएगा।
इसके साथ ही भुज से चलकर बरेली को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 24 घंटे, माल्दा टाऊन से चलकर आनंद विहार जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 घंटे, पुरानी दिल्ली से छपरा जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस चार घंटे, डिबरूगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर ही समय गुजारना पड़ा।
जी-20 सम्मेलन के चलते ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। ट्रेनों का संचालन यात्रियों को रुला रहा है। आने वाले दिनों में भी ट्रेनों के संचालन में सुधार की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। गोरखपुर व वाराणसी में रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है तो अनेक का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि दिल्ली में चल रहे सम्मेलन के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। सोमवार से ट्रेनों की स्थिति में सुधार उम्मीद है।