हापुड़। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पीएचसी का कायाकल्य, 70 साल से अधिक के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड और जेएसवाई लाभार्थी का भुगतान शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जननी सुरक्षा योजना, 70 साल से अधिक के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने और सभी पीएचसी का कायाकल्प करने के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने समस्त अधीक्षकों को निर्देशित किया कि जेएसवाई लाभार्थी का भुगतान शत-प्रतिशत किया जाए।