जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में चीन के मांझे से पिछले दिनों अलग-अलग जनपदों में हुई घटनाओं के बाद स्थानीय पुलिस ने पतंग की दुकानों पर जाकर जांच की। वहीं, दुकानदारों को चीन के मांझे की बिक्री न करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने पुराना बाजार स्थित दुकानों की जांच की। हालांकि पुलिस को किसी दुकान से भी चीन का मांझा नहीं मिला। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि किसी दुकानदार ने चीन का मांझा बेचा तो दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पुलिस ने दुकानों पर धागों के बंडल से धागे निकालकर खुद जांच की।
सामान्य मांझे की तुलना में चाइनीज मांझा काफी धारदार होता है। चाइनीज मांझा आसानी से टूटता भी नहीं है. यही वजह है कि चाइनीज मांझे में फंसने से पक्षी और इंसानों की मौत तक हो जाती है। दुकानदारों को चीन के मांझे की बिक्री न करने के निर्देश दिए है, पुलिस चाइनीज मांझे के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किसी भी दुकान पर चीन का मांझा मिला तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।