हापुड़। संयुक्त निदेशक मेरठ डॉ राजेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार दोपहर गढ़ रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल हापुड़ का औचक निरीक्षण किया।
संयुक्त निदेशक मेरठ मंडल डॉ राजेंद्र सिंह बृहस्पतिवार दोपहर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में पहुंचे। यहां उन्होंने दवाईयों का स्टॉक चेक किया। लेबर रूम में उन्होंने निरीक्षण किया। जहां रजिस्टर अधूरे मिले।
जिस पर उन्होंने तुरंत अधीक्षक को रजिस्टर पूरे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों का वजन की जांच डिजीटल मशीन से करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों का हाल जाना।
साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक इसके बाद निरीक्षण करने के लिए दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में पहुंचे। यहां भी अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को जांचा गया। मरीजों से बातचीत की गई।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कुछ आवश्यक दिशा निर्देश मिले हैं। जिनका पालन किया जायेगा। सीएचसी हापुड़ में कुछ कमियां मिली हैं जिन्हें सुधारने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। मरीजों को बेहतर उपचार अस्पताल में उपलब्ध कराया जायेगा।