जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में तीन दिवसीय ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले का मुख्य स्नान पर्व 30 मई को होगा। ब्रजघाट में गोताखोरों और नाविकों के साथ बैठक कर चेयरमैन राकेश बजरंगी ने गंगा दशहरा मेले की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं। पुलिस-प्रशासन समेत पालिका ने भी अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
शुक्रवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद गंगानगरी ब्रजघाट पहुंचकर नाविकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन ब्रजघाट में गंगा स्नान, दाह संस्कार समेत अन्य धार्मिक कर्मकांडों के लिए हजारों श्रद्धालु आते हैं। ज्येष्ठ गंगा दशहरा, कार्तिक पूर्णिमा समेत अन्य बड़े पर्वो पर यह संख्या लाखों में पहुंच जाती हैं।
श्रद्धालुओं की संख्या बढने पर डूबने की घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में तट पर मौजूद नाविकों एवं गोताखोरों की जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। उनका कर्तव्य है कि गहरे जल में जाने वालों को किनारे पर स्नान करने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके अलावा नावों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, सुरक्षा मानकों का पालन करने को कहा। आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की परेशानियों क्क सामना नहीं करना पड़ेगा। मेले में सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां की जा रही है।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि मेले के समय के दौरान मुख्य स्नानघाट समेत सभी घाटों पर नाविकों और गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पालिका कर्मी तट समेत मुख्य बाजारों में तैनात रहेंगे। इसके अलावा सफाई, पेयजल आपूर्ति समेत अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जाएंगी। श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई शौचालय समेत अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।
पालिका के उप कार्यालय के पास स्थित मैदान में चिकित्सा सुविधा, खोया-पाया कैंप, रैन बसेरा समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। अक्सर लोग मेले की भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ जाते है, जिसके लिए खोया-पाया कैंप की व्यवस्था की गयी हैइस मौके पर तारा केवट, घनश्याम निषाद, रामजल, दीपक आदि मौजूद रहे।