हापुड़ में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की बुधवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने समीक्षा की। आए दिन सड़कों को खोदकर छोड़ दिया जाता है। जिससे लोगों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने पाइप लाइन डालने के दौरान टूटी सड़कों की तुरंत मरम्मत कराने और पानी की टंकियों का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्वक कार्य, सभी गांवों की सड़कों का सत्यापन करने और जनप्रतिनिधियों से समय लेकर योजनाओं का भ्रमण कराने के निर्देश दिए गए। जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता विनय रावत ने बताया कि निर्माणाधीन कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्होंने 120 पानी के टैंक बनाए हैं, लेकिन अभी 85 को संचालन के लिए अनुमति दी गई है।
इसके अलावा 15 जनवरी तक 56 और पानी की टंकियों का निर्माण हो जाएगा। इस पर डीएम ने कहा कि मार्च 2025 तक हर हाल में निर्माण का लक्ष्य पूरा करें। साथ ही जिन गांवों में पेयजल लाइन बिछाई गई है। वहां पर टूटी सड़कों की मरम्मत तुरंत कराएं। इस दौरान सीडीओ हिमांशु गौतम, एडीएम संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।