हापुड़ में सोमवार को बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कलक्ट्रेट में हुई। जिसमें प्री-मानसून से पहले सभी तैयारी पूरी करने और ब्रजघाट में एक जून तक कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि इस बार एक जून से लेकर 31 अक्तूबर तक मानसून रहेगा। इससे पहले प्री मानसून को लेकर तैयारी तेज कर दें। जिन गांवों में हर बार बाढ़ जैसे हालात बनते हैं। उन गांवों में जाकर संपर्क करें। वहां के ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों के साथ बैठक करें। इन गांवों में पशुओं, उनके लिए चारा और बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं के इंतजामों की समीक्षा शुरू कर दें।
खादर क्षेत्र में ही हर बार जलभराव होता है। ऐसे हालात से निपटने के लिए ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के लिए जागरूक करें। बाढ़ के हालात बनने पर गांवों से ग्रामीणों को किस प्रकार निकाला जा सकता है, इसकी भी तैयारी आदि कर लें। साथ ही ग्रामीणों को तत्काल सतर्क करने के इंतजाम किए जाए। इसके अतिरिक्त बाढ़ से बचाव के लिए ब्रजघाट में एक कंट्रोल रूम बनाया जाए।
जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी गजेंद्र सिंह ने कहा कि गढ़ क्षेत्र में खादर क्षेत्र में ही हर बार जलभराव होता है। ऐसे हालात से निपटने के लिए अभी से ही तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम साक्षी शर्मा, एचपीडीए सचिव प्रदीप कुमार आदि थे।