हापुड़ के नगर निवासी उद्यमी ने एसडीओ और जेई पर सुविधा शुल्क न देने पर तीन केवीए का कनेक्शन देने के बजाय एक लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर देने का आरोप लगाया है। उद्यमी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से की है।
उद्यमी रिदम अग्रवाल ने बताया कि पिलखुवा के धौलाना मार्ग पर उनकी फैक्टरी निर्माणाधीन है। फैक्टरी का कामकाज पूरा कराने के लिए विद्युत निगम से तीन केवीए के कनेक्शन का आवेदन किया था। कनेक्शन देने की एवज में एसडीओ व जेई ने सुविधा शुल्क की मांग की थी। जब सुविधा शुल्क नहीं दिया गया तो उसे एक लाख का एस्टीमेट बनाकर एस्टिमेट थमा दिया। सुविधा शुल्क न देने की स्थिति में विभागीय अधिकारी अधिक परेशान कर रहे है।
उन्होंने बताया कि जब इसकी शिकायत डीएम, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी और मुख्यमंत्री से की। शिकायत के बाद विभाग ने एक नोटिस उन्हें थमा दिया। नोटिस में बताया गया है कि फैक्टरी के आसपास से 11 और 33 हजार केवीए की लाइन जा रही है, इसलिए उक्त स्थान पर फैक्टरी नहीं बनाई जा सकती है। जिसके लिए विभागीय अधिकारी उन्हें अधिक परेशान कर रहे है।
निगम के एसई यूके सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी कराकर उद्यमी की समस्या का समाधान कराया जाएगा।