हापुड़। आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी महोदया, हापुड़ व पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी महोदय हापुड़ के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 स्टाफ के साथ 13 फरवरी को धौलाना,खेड़ा बियर, विदेशी, देशी, N.H (B)माॅडल शाप दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व टेस्ट पर्चेज कराया गया व सही पाया गया।
इसके अतिरिक्त गोपालजी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 आबकारी स्टाफ द्वारा आज देशी, विदेशी, बीयर जरोठी श्यामपुर रोड, देशी, विदेशी, बियर स्वर्ग आश्रम रोड, देशी खड़खड़ी, देशी दोमई, मॉडल शॉप साकेत का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया व गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया।
विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया, रैण्डम रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए। सभी अनुज्ञापीओ को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की बिक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।