जनपद हापुड़ के हाफिजपुर साबुद्दीनगर में गर्भवती महिला को लेकर गई स्वास्थ्य विभाग की 102 नंबर एंबुलेंस ने ढाई वर्षीय मासूम कार्तिक का सिर कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे हापुड़ सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया। बच्चे का इलाज हापुड़ के निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी है।
जानकारी के अनुसार साबुद्दीनगर में बबीता के घर से एंबुलेंस को फोन किया गया था। संबंधित क्षेत्र की आशा भी वहीं मौजूद थी। बबीता के घर के पास ही मनोज का घर भी पड़ता है। मनोज की पत्नी पूनम भी अस्पताल जाना चाहती थी। एंबुलेंस के आने पर सभी अस्पताल जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन बच्चों के रोने पर पूनम ने जाने से मना कर दिया।
इसी दौरान पूनम का ढाई वर्षीय बच्चा कार्तिक एंबुलेंस के पहिए के नीचे आ गयाऔर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में एंबुलेंस से कार्तिक को हापुड़ सीएचसी लाया गया। जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय, फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बच्चे को देखा। लेकिन संसाधन नहीं होने के कारण तत्काल ही बच्चे को रेफर करने पर विचार किया गया। बच्चे की हालत नाजुक देख, परिजन उसे हापुड़ के ही एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है बता दें कि परिवार बेहद गरीब, आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऐसे में बच्चे के इलाज में खर्च को लेकर वह चिंतित थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान- ने बताया की एंबुलेंस से बच्चे के घायल होने का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों से संपर्क कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।