जनपद हापुड़ में बहादुरगढ़ पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार रुपये का ईनामी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को बहादुरगढ़ पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिलने के बाद गाजियाबाद जिले के थाना भोजपुर से गौकशी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा एक बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है।
इस सूचना पर पुलिस ने बहादुरगढ़ मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए एक संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा।
पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग की तो गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने घायल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना निवासी महताब बताया है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गोकशी और गैंगस्टर एक्ट में भोजपुर थाने से वांचित चल रहा था। गाजियाबाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।