इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर जनपद का स्वास्थ्य विभाग गंभीर रुप से सतर्क हो गया है। सीएमओ ने जिला अस्पताल एवं जिले की छह सीएचसी में इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीजों के लिए 34 बेड रिजर्व कर दिए हैं। वहीं, चिकित्साधिकारियों और चिकित्सकों की मीटिंग में सीएमओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
लोगों के स्वास्थ पर बदलाता मौसम असर कर रहा है। बदलते मौसम में जनपद के अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार है। इन्फ्लुएंजा वायरस का खतरा बढ़ गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए जनपद का स्वास्थ्य विभाग गंभीर है।
बृहस्पतिवार को सीएमओ ने कार्यालय में जिले के सभी चिकित्साधिकारियों और चिकित्सकों की मीटिंग ली। मीटिंग में इन्फ्लूएंजा वायरस के संबंध में सीएमओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला अस्पताल में इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीजों के इलाज के लिए दस बेड रिजर्व किए गए।
इसी तरह सीएचसी हापुड़, धौलाना, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, सपनावत में मरीजों को भर्ती करने के लिए चार-चार बेड रिजर्व किए गए। जिले में मरीजों के लिए 34 बेड रिजर्व हुए हैं।
सीएचसी समेत जिलेभर के अस्पतालों की ओपीडी में वायरल बुखार से मिलते जुलते लक्षणों के मरीजों की भरमार है। इन्फ्लूएंजा वायरस से मिलते जुलते लक्षणों के मरीज भी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर चिकित्सकों को सीएमओ ऑफिस में प्रशिक्षण दिया गया। काउंसलर प्रेरणा श्रीवास्तव ने चिकित्सकों की शंकाओं को दूर किया। सभी मरीजों को टिप्स दिए जा रहे हैं।
हापुड़ सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया की- इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिला अस्पताल और सीएचसी में 34 बेड रिजर्व किए गए हैं। मरीजों को जिले में बेहतर उपचार मिलेगा। दवाईयों की कोई कमी नहीं है।