हापुड़ में बारिश के बाद सब्जियों पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है। मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह 100 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाली शिमला मिर्च अब 120 रुपये किलो बिक रही है। टमाटर भी लाल होता जा रहा है और दाम बढ़कर 80 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए हैं। भिंडी, बैंगन, आलू सहित अन्य सब्जियों के दाम बढ़े हुए है। ऐसे में लोगों की रसोई का खर्च बढ़ने से उनका बजट गड़बड़ाने लगा है।
जून के अंतिम सप्ताह में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जगह-जगह जलभराव से परेशानी भी बढ़ी है। बारिश के कारण फसलें भी प्रभावित हुई हैं, जिससे सब्जियों का उत्पादन भी कम हो गया है। इसके चलते सब्जी के दामों में उछाल देखा जा रहा है। दूसरे राज्यों व जिलों से सब्जी मंडी में पहुंच रही है, जिससे लोगों की जेब पर महंगाई की मार पड़ रही है। पिछले सप्ताह बाजार में आलू 30 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था जो अब दस रुपये बढ़कर 40 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। टमाटर के दाम भी 70 रुपये से बढ़कर 80 रुपये पहुंच गए हैं। करेला के दाम में भी 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। गोभी के दाम 80 रुपये से बढ़कर 120 रुपये पहुंच गए हैं।
करेला के दाम 40 रुपये से बढ़कर 60 रुपये पहुंच गए हैं। भिंडी, तोरई, हरी मिर्च, बैंगन के दामों में भी 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। सब्जी विक्रेता पंकज सैनी कुमार ने बताया की बारिश के कारण फसलों फसलों का उत्पादन कम हो रहा है, जिससे मंडी में सब्जियों की आवक घट गई है। सावन माह में रास्ते बंद होने से दामों में ओर अधिक इजाफा हो सकता है।