हापुड़ जिला तेजी से औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो रहा है। गांव सबली के बाद अब धौलाना के हसनपुर में औद्योगिक पार्क बनाने की की तैयारी है। गांव हसनपुर में 35 एकड़ भूमि में छोटी-बड़ी करीब 100 औद्योगिक इकाइयां विकसित होंगी। जिसके बाद यहां रोजगार बढ़ेगा। लगभग 200 करोड़ से इसकी स्थापना होगी। योजना की फाइल एनओसी के लिए जिला प्रशासन के पास पहुंची है। जिसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
जिले में मंडल का पहला औद्योगिक पार्क गांव सबली में बन रहा है। 12.5 एकड़ भूमि में इस औद्योगिक क्षेत्र में 35 भूखंड विकसित किए जा रहे हैं। इसके बाद हापुड़ में दूसरे उद्यमी भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
इसी के तहत अब धौलाना जिले के गांव हसनपुर में 35 एकड़ में औद्योगिक पार्क स्थापित करने की कार्ययोजना बनाई गई है। निजी कंपनी केंडीसेंट इंफ्राटेक एलएलपी लिमिटेड के वित्तीय सलाहकार कमल अग्रवाल ने बताया कि करीब 200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 500 से लेकर 2000 वर्ग मीटर में औद्योगिक इकाइयों के लिए भूखंड उपलब्ध होंगे। इनमें विशेष रूप से एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) इकाइयां लगाई जाएंगी। इस क्षेत्र में औद्योगिक पार्क विकसित होने के बाद यहां लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
उम्मीद है कि अगले छह माह में यहां का स्वरूप बदल जाएगा। फिलहाल मिल रहे प्रस्तावों में ऑटो पार्टस बनाने की फैक्टरी, टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट, फूड प्रोसेसिंग, पीतल के उत्पाद, खिलौने और इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बनाने वाले उद्योग शामिल हैं। पार्क के उत्पादन जोन में लैटनुमा कारखाने और फैक्टरी शेड होंगे। बिजली, पानी, सड़क की सुविधा के अलावा कॉमन लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन लैब भी होंगे।