हापुड़ जिले के एमजी (मसूरी-गुलावठी) रोड औद्योगिक क्षेत्र का 74 करोड़ से कायाकल्प शुरू हो गया है। करीब 19 किलोमीटर सड़कों व नालों का निर्माण कराया जाएगा। इनके निर्माण से 1500 उद्योगों को राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम प्रथम चरण में 43.41 करोड़ से इसका निर्माण कराएगा, इसके लिए टेंडर जारी हो गया है।
जिले में एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में वर्तमान में करीब 1500 फैक्टरियां संचालित हैं। इनसे हर माह सरकार को करोड़ों का राजस्व मिलता है। लेकिन औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कें और जलभराव यहां के उद्योगों को प्रभावित कर रही थी। उद्यमी लगातार सड़कों व नालों का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। जिला उद्योग बंधु की बैठक में भी यह मुद्दा कई बार उठाया गया।
जिलाधिकारी की सख्ती के बाद अब इस क्षेत्र में सड़क व नालों के निर्माण की आस जगी है। पहले उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम ने धनराशि जारी करने के साथ ही टेंडर जारी किए हैं। यहां पर सड़कों का विस्तार करते हुए सीसी रोड बनाई जाएंगी, जिससे कि ट्रक और अन्य व्यवसायिक वाहनों को परेशानी न उठानी पड़े। जिससे लोगो को राहत मिलेगी।
यूपीएसआईडीसी डीजीएम आरएस यादव- ने बताया की एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में 74 करोड़ से करीब 19 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। चरणों के अनुसार टेंडर जारी किए जा रहे हैं।