इंडियन प्रोफेशनल एसोसिएशन का आज एक कार्यक्रम हरपाल पैलेस गढ़ रोड हापुड़ में माननीय डॉक्टर मगन ससाने राष्ट्रीय अध्यक्ष IMPA की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जिसमें डॉक्टर हरिओम सिंह, डॉक्टर शिव कुमार, डॉक्टर ML सिंह, जे जी परमार राष्ट्रीय महासचिव इंपा जो कि गुजरात से हैं। रवि भालेराव राष्ट्रीय प्रभारी सहित इस सेमिनार में अन्य डॉक्टर्स ने भी हिस्सा लिया और डॉक्टर मगन ससाने ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि मूल निवासी बहुजन समाज के डॉक्टर्स से अपील की कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने कहा था। जिस समाज में 10 डॉक्टर 20 इंजीनियर और 30 वकील हो जाएंगे उस समाज की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता लेकिन वर्तमान के संदर्भ में यह संख्या समाज में कहीं ज्यादा है।
लेकिन उसके बावजूद संवैधानिक अधिकार सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं और मनुवादी लोग लगातार षड्यंत्र करके संवैधानिक अधिकारों को खत्म कर रहे हैं। इसलिए डॉक्टरस को समाज का प्रतिनिधित्व करना चाहिए और समाज के लिए काम करना चाहिए। संचालन डॉक्टर अरुण कुमार मंडल संयोजक IMPA मेरठ मंडल मेरठ द्वारा किया गया।