हापुड़। भारतीय पूर्व सैनिक संघ ने सीतापुर में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के शासन में कोई भी व्यक्ति अपराध करने से पहले हजार बार सोचता है। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या करना दुखद और नींदनीय है। सम्राट पूर्व सैनिक इसकी निंदा करते हैं।
संघर्ष के अध्यक्ष कैप्टन राजेश चौधरी ने बताया कि भारतीय पूर्व सैनिक संघ ने सीतापुर में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में हत्यारोपियों को कठोर सजा दिलवाने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिलवाने, पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय समिति का गठन करने, ग्रामीण अंचल के पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की।