हापुड़ में चुनाव ड्यूटी में बसों के जाने से सभी मार्गों पर बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। सबसे अधिक दिक्कत गाजियाबाद नोएडा रूट पर है। यहां सुबह के समय यात्रियों को डग्गामार और लोगों के निजी वाहनों से लिफ्ट लेकर सहारा लेना पड़ रहा है।
हापुड़ डिपो से लखनऊ, बरेली, कोटद्वार, अलीगढ़, लखनऊ समेत विभिन्न मार्गों पर 109 बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने से यह बसें नाकाफी साबित होती है। जिससे यात्रियों को सफर में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बसों की किल्लत इन दिन ओर बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ, हल्द्वानी, लखनऊ व बरेली मार्ग पर चलने वाली 15 बसें निकाय चुनाव की मतदान में ड्यूटी पर भेज दी गई हैं। इनमें छह बसें नई हैं।
बसों की कमी से जूझ रहे यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक माह से बसों की यही स्थिति है। बसों की संख्या कम होने से बसों का संचालन गड़बड़ा गया है। दिल्ली रोड पर बस का इंतजार करते हुए यात्रियों की भीड़ दिखाई दी। बसों का इंतजार करते हुए यात्रियों के पैर भी दर्द करने लगे हैं। नोएडा, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर, अलीगढ़, बरेली रूट सहित सभी मार्गों पर यात्रियों को बसों की किल्लत होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा यात्रियों को राहत दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि बसों के चुनाव ड्यूटी में जाने से बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। जल्दी ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।