जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 हाईवे पर आंवला नवमी पर वाहनों का दबाव बढ़ने के चलते रविवार को गंगानगरी की चेक पोस्ट के निकट से लेकर टोल प्लाजा तक करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसकर राहगीरों और गंगा स्नान करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हुई।
आंवला नवमी पर वाहनों का दबाव बढ़ने से सुबह करीब नौ बजे से हाईवे पर भीषण जाम लगना शुरू हो गया। हाईवे पर चार किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जाम के चलते हाईवे की एक तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसने के चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर जाम से बचने के लिए दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाले बहुत से लोगों ने स्याना रोड से जाना उचित समझा इसके अलावा जाम से बचने के लिए बहुत से यात्रियों ने हाईवे के किनारे स्थित ढाबों पर अपने वाहनों को रोक लिया। जाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ देर के लिए टोल पर जाम की स्थिति हो गई थी। सूचना पर पहुंच कर वाहनों को आवागमन सुचारु कराया गया है।