हापुड़ में मौसम के बदलाव से जिले में वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल और सीएचसी में बृहस्पतिवार को 87 मरीज दस दिन में ही दूसरी बार बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे। खांसी से सांस की नली में सूजन और पेट का संक्रमण भी मरीजों को परेशान कर रहा है। लगातार मरीजों की संख्या ओपीडी में बढ़ रही है।
फिजिशियन डॉ.अशरफ अली ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद मरीजों को फिर से बुखार आ रहा है। दस दिन पहले जिन मरीजों को बुखार आया था। स्वस्थ होने के बाद ऐसे मरीज फिर से बुखार की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। जांच में टाइफॉयड या डेंगू नहीं मिल रहा है, बल्कि वायरल बुखार से मरीज पीड़ित पाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वायरल बुखार एक या दो बार हो सकता है। इसके साथ ही मरीजों के लीवर पर सूजन दिख रही है। जिसके कारण खाने के बाद उल्टियां लगने की समस्याएं आ रही हैं। पेट का संक्रमण की शिकायत लेकर भी मरीज ओपीडी में आ रहे हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.समरेंद्र राय ने बताया कि बच्चों में नजला, खांसी की समस्या अधिक आ रही है। सूखी खांसी और पेट में दर्द भी सता रहा है। मौसम में बदलाव से वायरल का ही बच्चों पर असर अधिक है। खान-पान और कपड़े पहनाने में अभिभावक सावधानी बरतें।
फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि इन दिनों मरीजों की जांच में थायरॉयड, रक्तचाप अधिक मिल रहा है। दैनिक दिनचर्या का नियमित न होने से इस तरह की समस्याएं बढ़ रही हैं। हीमोग्लोबिन का स्तर या तो कम आ रहा है या मानक से अधिक बढ़कर आ रहा है, जो मरीजों को परेशान कर रहा है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताय की अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है। मरीजों के भर्ती होने की भी सुविधा है। चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देश दिए गए हैं। मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।