जनपद हापुड़ में शहर से लेकर ग्रामीण अंचल और मुस्लिम क्षेत्रों में खजूर की दुकानें सजी हैं इन दिनों आकर्षक पेकिंग में कई ब्रांड के खजूर बाजारों में उपलब्ध हैं। रमजान के चलते खजूर की मांग बढ़ने सेदामों में बढ़ोत्तरी हुई है। खजूर के दाम 20 फीसदी बढ़ गए है।
मुकद्दस रमजान में सभी रोजेदार खजूर खाकर ही रोजा खोलते हैं। ज्यादातर रोजेदार इसे बेहतर मानते हैं, इसलिए खजूर की मांग बढ़ गई है। रोजदार फलों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं जिससे फलों की खपत भी बढ़ी है।
110 रुपये से लेकर 600 रुपये प्रति किलो तक के खजूर खूब बिक रहे हैं। लेकिन सबसे अच्छा माना जाने वाला अजवा खजूर सबसे महंगा 1200 सौ रुपये किलो बिक रहा है। रमजान में मांग बढ़ने व विदेशों से आवक कम होने से दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे फलों के दाम में इजाफा हो गया है। इसके साथ ही केला, सेब सहित अन्य फलों के दामों में बढोतरी से दस्तरखान छोटा होता जा रहा है।
खजूर विक्रेता आस मोहम्मद ने बताया कि रमजान में खूजर की डिमांड बढ़ गई है। साथ ही विदेशों से भी आवक कम होने के कारण खजूर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है।