जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बिजली कटौती व ओवरलोड की समस्या से निजात दिलाने के लिए यूपीएसआईडीसी और कोका-कोला बिजली घरों की क्षमता बढ़ गई है। इससे डेढ़ हजार औद्योगिक इकाइयों को अघोषित बिजली कटौती एवं ओवरलोड की समस्या से निजात मिलेगी।
बिजली कटौती व ओवरलोड की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिले में जर्जर तार व खंभे बदलने, ट्रांसफार्मरों और बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने का काम तेजी से कराए जा रहे हैं। पिलखुवा डिवीजन के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी और कोका-कोला बिजलीघरों पर भी पांच-पांच एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। जिससे अघोषित बिजली कटौती एवं ओवरलोड की समस्या से निजात मिलेगी।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि बिजली कटौती व ओवरलोड की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोका-कोला बिजलीघर की क्षमता 20 से बढ़ाकर 25 और यूपीएसआईडीसी की 15 से बढ़ाकर 20 एमवीए कर दी गई है। दोनों बिजलीघरों पर करीब डेढ़ हजार औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं।