जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में बारिश के कारण तीन दिन कम रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला चालू हो गया। गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से खादर क्षेत्र के ग्रामीणों की परेशानी दोबारा बढ़नी शुरू हो गई हैं। वहीं, प्रशासन लगातार बाढ़ की संभावना से इंकार कर रहा है।
पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश का असर गंगा के जलस्तर पर पड़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में जलस्तर में चार सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मेरठ बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार मंगलवार की शाम ब्रजघाट में गंगा जलस्तर 198.38 मीटर था, जो बुधवार की शाम छह बजे तक बढ़कर 198.42 मीटर (समुद्र तल से) के निशान तक पहुंच गया है। इस कारण खादर क्षेत्र के ग्रामीणों की परेशानी दोबारा बढ़नी शुरू हो गई हैं।